Dalsinghsarai

Samastipur News : करंट लगने से नगर परिषद के सफाईकर्मी की मौत, कपड़ा सुखाते वक्त हुआ हदसा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : करंट लगने से नगर परिषद के सफाईकर्मी की मौत, कपड़ा सुखाते वक्त हुआ हदसा.

 

Samastipur News : समस्तीपुर के दलसिंहसराय में करंट लगने से नगर परिषद के सफाईकर्मी की मौत हो गई। मृतक की पहचान सहदेव मल्लिक(45) के तौर पर हुई है। घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पांड गांव वार्ड नंबर-7 की है। सहदेव मलिक एनजीओ के माध्यम से नगर परिषद में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

 

यह हादसा तब हुआ जब वे स्नान करने के बाद गीला कपड़ा सुखाने के दौरान बिजली के अर्थिंग वाले तार के संपर्क में आ गए। इस दौरान सहदेव झुलसने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें तार से अलग कर तुरंत अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पुत्र सोनू कुमार मल्लिक ने बताया कि देर शाम पिताजी से ड्यूटी से घर लौटे थे और स्नान करने के बाद घर के पास कपड़ा सुखने के लिए रख रहे थे। इस दौरान बिजली के तार के संपर्क में आ गए। इसके बाद झटका लगते ही जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद बिजली ऑफिस फोन करके लाइन कटवाया गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

इस संबंध में दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि करंट लगने से नगर परिषद कर्मी की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्जकर पुलिस मामले की छानबीन में कर रही है।