Bihar

Bihar News : बिहार में अपराधियों का तांडव जारी ! अब घर में घुसकर महिला की हत्या, लूट के इरादे से आए थे आरोपी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : बिहार में अपराधियों का तांडव जारी ! अब घर में घुसकर महिला की हत्या, लूट के इरादे से आए थे आरोपी.

 

Bihar News : बिहार के राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला फुलवारी शरीफ़ थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी का है, जहाँ बीती रात एक 70 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। प्रथम दृष्टया मामला लूट का लग रहा है, लेकिन महिला की हत्या से यह शक गहरा रहा है कि अपराधी किसी और इरादे से घर में घुसे थे।

 

मृतका के बेटे नलिन रंजन शर्मा, जो एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र में कार्यरत हैं, ने बताया कि वह नाइट ड्यूटी से लौटे थे और नीचे अपने कमरे में सो गए थे। सुबह जब वह रोज़ की तरह अपनी माँ को जगाने ऊपर गए, तो देखा कि कमरे का दरवाज़ा टूटा हुआ था। अंदर का नज़ारा देखकर उनके होश उड़ गए। उनकी माँ बिस्तर पर बेहोश पड़ी थीं, उनका चेहरा तकिये से ढका हुआ था। जब तकिया हटाया गया, तो चेहरा नीला पड़ गया था, जिससे साफ़ पता चलता है कि उनकी गला दबाकर हत्या की गई है।

नलिन रंजन ने बताया कि उनकी माँ की सोने की चेन और अंगूठी गायब है। कमरे में एक ब्रीफ़केस भी फेंका हुआ मिला। उनका मानना है कि बदमाशों को ज़्यादा कीमती सामान नहीं मिला होगा, या फिर उनकी माँ ने बदमाशों को पहचान लिया होगा, इसलिए उन्होंने उसकी हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुँचे। उन्होंने बताया कि एफएसएल टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।