समस्तीपुर में बिहार आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने गुरुवार की रात इंजीनियर विनोद कुमार राय के दो ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई हसनपुर थाना क्षेत्र के उनके पुश्तैनी घर खरहिया गांव और टाउन के आदर्श नगर सेक्टर-4 स्थित आवास पर की गई। इसके अलावा पटना में भी EOU की टीम की रेड जारी है।
पटना में पहले बरामद हुए थे 52 लाख कैश और 26 लाख के गहने
22 अगस्त को पटना स्थित भूतनाथ रोड के आलीशान मकान पर छापेमारी में EOU ने 52 लाख रुपये नकद जब्त किए थे, जिनमें 12 लाख 50 हजार रुपये अधजले नोट थे। इसके अलावा 26 लाख के सोने-चांदी के गहने, सोने के बिस्किट, बीमा पॉलिसी, जमीन-मकान के कागजात और करीब 20 करोड़ की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज मिले थे।
नोट जलाकर टॉयलेट में बहाए गए
छापेमारी के दौरान घर से धुआं निकलता देखा गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि विनोद और उनकी पत्नी ने नोट जलाकर टॉयलेट में बहाने की कोशिश की थी। नगर निगम की टीम और FSL को बुलाकर पाइपलाइन से अधजले नोट बरामद किए गए।
महंगी लाइफस्टाइल, विदेशी घड़ियों का शौक
EOU की टीम को उनके घर से राडो और रोलेक्स जैसी महंगी विदेशी घड़ियां, कई कीमती मोबाइल, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मिले। पड़ोसियों के अनुसार, विनोद राय ज्यादा मेल-जोल नहीं रखते थे और 2010 में भागवत नगर में आलीशान मकान बनाया था। उनकी नौकरी में केवल दो साल बाकी थे।
फिलहाल जेल में, सीतामढ़ी में पोस्टेड थे
विनोद कुमार राय मूल रूप से समस्तीपुर के रहने वाले हैं। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के रूप में सीतामढ़ी में थी, साथ ही मधुबनी का अतिरिक्त प्रभार भी देख रहे थे। फिलहाल वह जेल में हैं।


