Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में कचरा फेंकने जा रही वृद्ध महिला को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर में कचरा फेंकने जा रही वृद्ध महिला को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत.

 

पूसा : थाना क्षेत्र की दक्षिणी हरपुर पंचायत स्थित बिरौली बिशनपुर के समीप सड़क दुर्घटना में 80 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. ग्रामीणों के माध्यम से मिली सूचना के आधार थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दक्षिणी हरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी महेंद्र ठाकुर की पत्नी महादेवी सुबह घर के कचरे को फेंकने जा रही थी.

 

इसी बीच गढ़िया चौक से पूसा की ओर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने वृद्ध महिला को ठोकर मार दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को पूसा समस्तीपुर मुख्य मार्ग के बिशनपुर बिरौली में रखकर जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन एवं प्रतिनिधि पहुंचकर पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया तब जाकर जाम हटा.

मौके पर स्थानीय प्रशासन एवं जिप सदस्य प्रतिनिधि शिवम कुमार त्रिवेदी, मुखिया विजय शाह, सरपंच अमोद कुमार, पूर्व मुखिया सुनील कुमार सुमन, विक्रांत कुमार एवं कई सामाजिक एवं प्रतिनिधि लोग मौजूद थे.