समस्तीपुर के सरायरंजन थाना क्षेत्र के तिसवारा पठशाला गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। बाड़ी में सब्जी तोड़ने गई 28 वर्षीय काजल देवी बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गईं, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गईं।

जानकारी के अनुसार, काजल देवी अपने घर के पीछे बाड़ी में सब्जी तोड़ रही थीं, तभी अचानक उनका हाथ बिजली के एक खुले तार से छू गया। करंट लगते ही वे जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पास पड़े डंडे की मदद से तार को हटाया और काजल को सुरक्षित बाहर निकाला।

घायल काजल देवी को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सरायरंजन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में डॉ. राजीव चौधरी के देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।

काजल देवी के पति बैद्यनाथ कुमार ने बताया कि हादसे के समय घर पर बच्चे खेल रहे थे। “पत्नी की चीख सुनते ही दौड़कर पहुंचे। अगर कुछ सेकंड की देरी होती तो कुछ भी हो सकता था,” उन्होंने भावुक होकर कहा।

काजल देवी के परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं — अनुष्का (9), अभिषेक (7) और अंशिका (5)। परिवार फिलहाल सदमे में है और उनकी हालत को लेकर चिंतित है।

घटना की सूचना सदर अस्पताल से नगर थाना पुलिस को दी गई है। नगर थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी को अस्पताल भेजा गया है। “घायल महिला का बयान दर्ज किया जाएगा। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी,” उन्होंने कहा।

ग्रामीणों ने घटना पर चिंता जताते हुए क्षेत्र में लटकते नंगे तारों को लेकर बिजली विभाग से कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय पर सुधार नहीं किया गया तो ऐसी घटनाएं दोबारा भी हो सकती हैं।

