Samastipur News: मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने कहा कि हिंदी भाषा हमारी संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है.

पूसा : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के विद्यापति सभागार में हिंदी चेतना माह का आयोजन किया गया. कुलपति डॉ. पुण्यव्रत सुविमलेंदु पांडेय ने कहा कि हिंदी समृद्ध भाषा है. हिंदी सभी भाषाओं को अपने में समाहित कर लेती है. देश की एकता और अखंडता में हिंदी की महत्वपूर्ण भूमिका है.

स्वतंत्रता संग्राम में हिंदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. कुलपति डॉ. पांडेय ने अपने पिता की पुस्तकों का भी जिक्र किया और बताया कि कैसे वे इंग्लैंड में रहकर भी हिंदी की सेवा करते रहें. डॉ. पांडेय ने वैज्ञानिकों से आग्रह किया कि वे हिंदी में पुस्तकों का लेखन करें. उन्होंने पूसा के लेखक देवकीनंदन खत्री सहित कई लेखकों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की.


उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा हमारी मातृभाषा है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा का महत्व केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में है. मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने कहा कि हिंदी भाषा हमारी संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है.
