Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में कुछ लोगों ने घर में घुसकर किया हमला, महिला समेत आधा दर्जन गंभीर रुप से जख्मी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर में कुछ लोगों ने घर में घुसकर किया हमला, महिला समेत आधा दर्जन गंभीर रुप से जख्मी.

 

समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा वार्ड चार में सोमवार सुबह आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में नोकझोंक हुई. इसके बाद हरवे हथियार से लैस एक पक्ष के बीस पच्चीस की संख्या में कतिपय लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर हमला कर दिया. घर में तोड़फोड़ और महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया.

 

विरोध करने पर गृहस्वामी, महिला और एक होमगार्ड जवान समेत आधा दर्जन लोगों को मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया.

जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक को गंभीर हालत में रेफर कर दिया. जख्मियों की पहचान दुधपुरा वार्ड चार निवासी अनिल कुमार राय की पत्नी नीलम देवी, पुत्र मनीष कुमार, अनिश कुमार, पुत्री कंचन कुमारी, विजेन्द्र राय के पुत्र अरविंद कुमार और हरिओम साह के रूप में बताई गई है.