Samastipur

ZRUCC Samastipur Rail Division : पत्रकार कृष्ण कुमार ने ZRUCC बैठक में उठाई समस्तीपुर मंडल की आवाज.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

ZRUCC Samastipur Rail Division : पत्रकार कृष्ण कुमार ने ZRUCC बैठक में उठाई समस्तीपुर मंडल की आवाज.

 

पटना के होटल मौर्या में 28 अगस्त को आयोजित क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, पूर्व मध्य रेल की प्रथम बैठक में जेडआरयूसीसी सदस्य सह पत्रकार कृष्ण कुमार ने यात्री सुविधा से सम्बंधित विभिन्न मांगों को रखा। इस बैठक में समस्तीपुर मंडल से जेडआरयूसीसी सदस्य कृष्ण कुमार ने जयनगर से पटना के बीच चलने वाली नमो भारत का ठहराव पटना साहिब में भी करने की मांग की, ताकि समस्तीपुर सहित मिथिलांचल के व्यापारी पटना सिटी से व्यवसाय कर वापस आ सकें।

 

बैठक में सदस्य कृष्ण कुमार ने समस्तीपुर से कोलकाता के लिए नई अमृत भारत ट्रेन चलाने, 15283/15284 जानकी एक्सप्रेस ट्रेन एवं 15211/12 जननायक एक्सप्रेस ट्रेन का पूर्व में निर्धारित ठहराव समस्तीपुर मंडल के हायाघाट एवं किशनपुर में करने, 18181/18182 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन चलाने, मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली 12557/12558 सप्तक्रांति और 12211/12212 गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग विस्तार कर इन ट्रेनों को मंडल मुख्यालय समस्तीपुर स्टेशन से चलाने, 18105/18106 जयनगर-राउरकेला त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को 3 दिन के बदले प्रतिदिन चलाने और समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच चलने वाली बंद 01043/01044 स्पेशल ट्रेन को कैंसर मरीज समेत अन्य यात्रियों के हित में रेगुलर ट्रेन के रूप में पुनः समस्तीपुर स्टेशन से प्रतिदिन चलाने का प्रस्ताव रखा गया।

इसके साथ ही मिथिलांचल के श्रद्धालुओं को तीर्थ स्थल मथुरा के लिए सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध कराने हेतु 22531 छपरा-मथुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार कर दरभंगा से चलाने एवं 12947/48 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार कर सप्ताह में दो दिन समस्तीपुर या दरभंगा से चलाने की मांग की गई।

समस्तीपुर मंडल के हायाघाट स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र खोले जाने का भी प्रस्ताव रखा गया, ताकि इस क्षेत्र के लोगों को समस्तीपुर एवं दरभंगा रिजर्वेशन के लिए न जाना पड़े। श्री कुमार ने बैठक में समस्तीपुर मंडल के रक्सौल, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, मोतिहारी, चकिया एवं बगहा समेत विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी मांग की।