समस्तीपुर। सवेरा कैंसर हॉस्पिटल, एसबीआई फाउंडेशन और आर.एस. मेमोरियल कैंसर सोसाइटी, कंकड़बाग (पटना) के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार, 25 सितम्बर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, खानपुर में मुफ्त कैंसर जांच शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के संस्थापक वरिष्ठ डॉ. वी.पी. सिंह और एडमिन हेड आशुतोष कुमार ने किया। इस दौरान कुल 50 लोगों की मुफ्त जांच की गई, जबकि कैंसर जागरूकता सेमिनार में लगभग 160 लोगों ने भाग लिया। जांच में मुख्य रूप से स्तन कैंसर, मुख कैंसर और गर्भाशय कैंसर पर ध्यान केंद्रित किया गया।

मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी (MOIC) डॉ. राणा नितीश कुमार सिंह, प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी राकेश रंजन, आर.एस. मेमोरियल कैंसर सोसाइटी के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. रबीश्वर एवं डॉ. काशिफ, स्टाफ नर्स निधि, प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष राज और कैंप कॉर्डिनेटर अंकित कुमार उपस्थित थे।

डॉ. वी.पी. सिंह ने बताया कि अब तक सवेरा कैंसर हॉस्पिटल, कंकड़बाग पटना की ओर से समस्तीपुर में लगभग 30 हजार लोगों की मुफ्त जांच की जा चुकी है, जिनमें से 250 से अधिक मरीजों का मुफ्त इलाज भी किया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल का संकल्प है कि बिहार का कोई भी कैंसर पीड़ित मरीज यदि आर्थिक तंगी के कारण इलाज से वंचित रह जाता है, तो उसका इलाज सवेरा कैंसर हॉस्पिटल में पूरी तरह मुफ्त किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि इसके लिए “सवेरा चला गाँव की ओर” नामक विशेष मुहिम चलाई जा रही है, जो बिहार सरकार से अधिकृत है और इसके अंतर्गत ही यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।


