समस्तीपुर। जिले के रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत राज मोतीपुर में स्वच्छ उत्सव 2025 पर्व के तहत ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुखिया प्रेमा देवी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अमित कुमार वर्मा तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी रोसड़ा राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर मनरेगा योजना के अंतर्गत आयोजित पौधारोपण कार्य में पंचायत के हजारों बच्चों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने इसे एक पर्व और उत्सव के रूप में मनाया। अभियान के दौरान एक साथ दस हजार से अधिक पौधे लगाए गए, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है।


आदर्श पंचायत मोतीपुर ने इससे पहले भी निजी और सार्वजनिक स्थलों पर लाखों पौधे लगाकर पंचायत को हरित पंचायत के रूप में विकसित किया है। इसी उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मोतीपुर पंचायत को क्लाइमेट एक्शन स्पेशल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है।



