Dalsinghsarai

Samastipur

Dalsinghsarai College Professor : समस्तीपुर में प्रोफेसर अधिक मार्क्स के बदले पर छात्राओं का शारीरिक शोषण का आरोप.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Dalsinghsarai College Professor : समस्तीपुर में प्रोफेसर अधिक मार्क्स के बदले पर छात्राओं का शारीरिक शोषण का आरोप.

 

समस्तीपुर ज़िले के दलसिंहसराय शहर के एक कॉलेज से जुड़ा एक मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इंटरनेट मीडिया पर दो छात्राओं के बीच वाट्सअप पर मैसेज के माध्यम से बातचीत का चैट वायरल हो रहा है। हालांकि हम इस वायरल चैट की पुष्टी नहीं करता है। इस चैट में दावा किया गया है कि कॉलेज के एक प्रोफेसर परीक्षा में अधिक अंक देने के नाम पर छात्राओं का शारीरिक शोषण करते हैं।

 

यह आरोप केवल एक छात्रा तक सीमित नहीं है, बल्कि बातचीत में कई छात्राओं का जिक्र किया गया है। चैट में यह भी सामने आया कि आरोपी शिक्षक कभी किराये के मकान तो कभी होटलों में छात्राओं को बुलाकर अनुचित कार्य करते रहे हैं। चैट सामने आने के बाद सम्बंधित शिक्षक ने अपने बचाव में फोन और आवेदन के जरिये सफाई दी है।

उन्होंने साजिश के तहत उनकी छवि खराब करने का आरोप कुछ छात्राओं और एक छात्र पर लगाया है। इस सिलसिले में उन्होंने दलसिंहसराय थाना और साइबर थाना समस्तीपुर में लिखित आवेदन भी दिया है।आवेदन में कहा है कि योजनाबद्ध तरीके से फर्जी चैट तैयार कर उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया गया है। जिससे समाज में उनकी प्रतिष्ठा धूमिल किया जा सके।

इस सम्बंध में एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि वायरल चैट की जांच की जा रही है। जांच में कॉलेज शिक्षक या किसी छात्र-छात्रा की भूमिका सामने आने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। अब जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि वायरल चैट सही है या कोई साजिश है।