Samastipur

Fire in Transformer : समस्तीपुर पटेल मैदान के पीछे ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, मचा हड़कंप.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Fire in Transformer : समस्तीपुर पटेल मैदान के पीछे ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, मचा हड़कंप.

 

Fire in Transformer : समस्तीपुर शहर में शुक्रवार की दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया, जब काशीपुर स्थित जिला परिवहन कार्यालय के नजदीक सड़क किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई। तेज धूप और लोड के दबाव में लगी इस आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन दमकल विभाग की तत्परता से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

 

शुक्रवार को तीसरे पहर समस्तीपुर के काशीपुर मोहल्ले में स्थित 200 केवी क्षमता वाले एक ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई। यह ट्रांसफॉर्मर पटेल मैदान के पीछे जिला परिवहन कार्यालय के निकट सड़क किनारे स्थापित था। चंद मिनटों में ट्रांसफॉर्मर से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं, जिससे पास की दुकानों के व्यापारी और स्थानीय लोग घबराकर वहां से हटने लगे।

स्थानीय लोगों ने फौरन दमकल विभाग को सूचना दी, जिस पर एक टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि आग ने पास के किसी भवन या वाहन को अपनी चपेट में नहीं लिया, वरना नुकसान और बढ़ सकता था।

घटना के बाद पूरे काशीपुर क्षेत्र सहित आसपास की कॉलोनियों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। गर्मी के इस तीखे दौर में बिजली गुल होना लोगों के लिए और परेशानी का कारण बन गया है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जब तक नया ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया जाता, बिजली बहाल नहीं हो सकेगी।

शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक लोड और भीषण गर्मी के कारण ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लगी। विद्युत विभाग की एक टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है और ट्रांसफॉर्मर को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।