Samastipur

Samastipur Weather Alert : समस्तीपुर में अगले दो दिनों तक हीट वेव जारी रहने की संभावना.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Weather Alert : समस्तीपुर में अगले दो दिनों तक हीट वेव जारी रहने की संभावना.

 

Samastipur Weather Alert : गर्मी से बेहाल उत्तर बिहार के लोगों को कुछ राहत भले ही जल्द मिलने वाली हो, लेकिन फिलहाल हीट वेव से राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले दो दिनों तक लू का असर बरकरार रहेगा। हालांकि 16 जून के बाद मौसम करवट ले सकता है और मानसून की पहली बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

 

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को 19 जून तक के लिए विस्तृत मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि फिलहाल उत्तर बिहार के कई जिलों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

पूर्वानुमान के अनुसार, इस दौरान सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 85 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 35 से 45 प्रतिशत के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवाएं चल सकती हैं, जो कुछ हद तक गर्मी का प्रभाव कम कर सकती हैं।

डॉ. ए. सत्तार, जो विश्वविद्यालय के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक हैं, ने जानकारी दी कि फिलहाल मानसून बंगाल के उत्तरी हिस्से में रुका हुआ है। लेकिन आने वाले 3 से 4 दिनों में इसके बिहार में प्रवेश करने की प्रबल संभावना है। उन्होंने बताया कि 16 और 17 जून को बिहार के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, जो मानसून की शुरुआत का संकेत मानी जा रही है।

इस संभावित बदलाव से किसानों और आम लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां खेती के लिए वर्षा पर निर्भरता अधिक है।