Police Encounter: समस्तीपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच सीधी मुठभेड़ हुई है। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसके बाद अपराधी भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बहिलवारा गांव निवासी अभिषेक कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार यह मुठभेड़ चकमहेसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा गांव में हुई है।

जानकारी के अनुसार चकमहेसी पुलिस को जिला डीआईयू टीम से सूचना मिली थी कि बाइक सवार दो अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में लगे हैं। इनपुट के आधार पर टीम ने तारा चौक पर वाहन चेकिंग अभियान लगाया। इस दौरान मोके पर जिला डीआईयू की टीम भी पहुंची। चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवक आते दिखे , जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन बाइक चालक तेजी से टारा चौक से बिरौज खुर्द की ओर भागने लगे।


जिसका पुलिस ने पीछा किया। इस दौरान सोमनाहा के पास दोनों गाड़ी छोड़कर बगीचे के अंदर घुस गए और फायरिंग करने लगे। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसके बाद बगीचे से पेड़ की आड़ में छिपे एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। दूसरा मौके से भागने में कामयाब रहा। जिसकी तलाश की जा रही है।


गिरफ्तार अपराधी की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बहिलवारा गांव निवासी अभिषेक कुमार के तौर पर हुई है। इसके खिलाफ सरैया थाने में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके पास एक देसी पिस्टल, दो मैजगीन, सात गोली, तीन खोखा और एक बाइक बरामद हुआ है।


