Bihar News Today Live : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं। वे गया जिले के बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर से एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी राज्य को लगभग 13,000 करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और एनडीए के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।


खुली जीप में गया पहुँचे पीएम मोदी:

गयाजी की सभा में पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार भी थे, सम्राट चौधरी भी खुली जीप में पीएम मोदी के बगल में थे। कार्यक्रम कुछ ही देर में शुरू होगा।

पीएम बेगूसराय में बने एशिया के दूसरे सबसे चौड़े 6 लेन औंटा-सिमरिया पुल का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस दौरान बक्सर थर्मल पावर प्लांट समेत कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
दावा है कि पीएम की सभा में 5 लाख लोग जुटेंगे। इसके चलते आज ज़िले के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। गयाजी के बाद पीएम हेलीकॉप्टर से बेगूसराय के लिए रवाना होंगे। यहाँ वे गंगा नदी पर बने औंठा-सिमरिया 6 लेन केबल ब्रिज और गंगा किनारे बने रिवर फ्रंट का निरीक्षण करेंगे।
2025 में पीएम मोदी का यह छठा दौरा है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में भागलपुर, अप्रैल में मधुबनी, मई में पटना और काराकाट, जून में सीवान और जुलाई में मोतिहारी आए थे।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर लालू यादव ने एक्स पर लिखा- ‘प्रधानमंत्री मोदी जी आज गया में नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने आ रहे हैं।’

तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा- ‘अरे पीएम जी, सुबह-शाम इतना झूठ क्यों बोलते हो जी? आज गया में नारे लगाने से पहले ये गाना ज़रूर सुनिए, ये बिहार की जनता के आपके लिए भाव हैं।’

