Samastipur News : समस्तीपुर शहर के जितवारपुर से पुलिस ने शुक्रवार की सुबह बाईपास सड़क पर पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कोठी के पास की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। हालांकि अभी मृतक की पहचान नहीं हुई है।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि जितवारपुर गांव के ग्रामीणों ने बाईपास सड़क आज सुबह एक शव को देखा। जिसके बाद इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। हालांकि अभी मृतक की पहचान नहीं हुई है।


थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पास से पहचान से संबंधित कोई कागजात बरामद नहीं हुआ है। सिर्फ एक पेन और पुर्जे बरामद हुए हैं। मौत का कारण पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान में जुटी है।


वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह जब लोग बाईपास पर टहल रहे थे लोगों ने एक व्यक्ति को सड़क पर औंधे मुंह पड़ा देखा। शव पर किसी तरह के मारपीट या चोट के निशान नहीं थे। जिसके बाद पुलिस को इसकी सुचना दी गयी। लोगों को आशंका है कि हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई होगी।


