समस्तीपुर शहरी इलाके में 33 केवीए लाइन के मेंटेनेंस और कोर्ट परिसर स्थित ट्रांसफॉर्मर शिफ्टिंग को लेकर रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
शहरी एसडीओ शशि कपूर ने बताया कि पहले 33 केवीए तार का मेंटेनेंस होगा, इसके बाद ट्रांसफॉर्मर शिफ्टिंग का काम किया जाएगा। इस दौरान कोर्ट परिसर, कचहरी रोड, काशीपुर मोहल्ला, हॉस्पिटल रोड स्थित ऑफिसर कॉलोनी समेत ताजपुर रोड, पंजाबी कॉलोनी और आसपास के कई इलाकों में बिजली ठप रहेगी।

उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली कटौती के दौरान परेशानी से बचने के लिए पहले से जरूरी काम निपटा लें और पानी का स्टॉक कर लें।


