समस्तीपुर में तेज रफ्तार लॉरी ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आसपास के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहतान नाथो सहनी(60) के तौर पर हुई है। घटना रोसड़ा थाना क्षेत्र के पांचोपुर चौक की है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार देर शाम बुजुर्ग अपने नए घर पर जा रहे थे। इस दौरान रोसड़ा से भिरहा की ओर जा रही लॉरी ने रौद दिया। टक्कर लगते ही जमीन पर गिर पड़े। मौके से तुरंत उठाकर रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी मौत हो गई।

परिजनों के बीच मचा कोहराम


मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सोमवार सुबह सदर अस्पताल भेजा। परिजनों के बयान की आधार पर छानबीन की जा रही है। मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।



