Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण के तीसरे दिन डॉ मनीष ने दिया प्रशिक्षण.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर में डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण के तीसरे दिन डॉ मनीष ने दिया प्रशिक्षण.

 

पूसा : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के परिसर में चल रहे पांच दिवसीय डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण के तीसरे दिन डॉ. मनीष कुमार ने सभी किसानों को सरकार की द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. जिसमें बिहार सरकार एवं भारत सरकार की योजनाएं शामिल है.

 

डॉ. मनीष ने पशुओं में लगने वाले विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बचाव और रखरखाव संबंधित भी जानकारी सभी प्रशिक्षणार्थियों को दी. इसके अलावा सरकार की योजनाओं के लिए जो प्रोजेक्ट तैयार किया जाता है उसके लिए भी पशुपालकों को आग्रह किया कि उनसे या कृषि विज्ञान केंद्र से तकनीकी जानकारी लेकर आप उसको बना सकते हैं.

योजनाओं का फायदा ले सकते हैं. पशुओं के आवास व्यवस्था को कैसे ठीक किया जाए और किस प्रकार के आवास उनके लिए बनाए जाएं इसकी भी जानकारी दी गयी.