Diwali With My BHARAT : दिवाली पर स्वच्छता का संदेश: समस्तीपुर में ‘दिवाली विद माय भारत’ कार्यक्रम का आयोजन.

दिवाली का त्यौहार रोशनी और खुशी का प्रतीक है, लेकिन इसे स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का भी संदेश देने के लिए समस्तीपुर शहर में एक विशेष पहल की गई। आज रामबाबू चौक पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में आयोजित ‘दिवाली विद माय भारत’ कार्यक्रम में युवाओं और व्यापारियों ने मिलकर बाजारों की स्वच्छता को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।

   

इस कार्यक्रम में समस्तीपुर के व्यापारी संगठन कैट (Confederation of All India Traders) और माई भारत के सहयोग से “बाजारों की स्वच्छता” विषय पर एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी नीरजेश कुमार ने बताया कि इस मुहिम का उद्देश्य बाजारों को साफ-सुथरा रखना और स्वच्छता के महत्व को लोगों तक पहुंचाना है। कैट जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने इस अवसर पर व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ लगातार जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।

 

इस अभियान में शहर के कई व्यापारियों और युवाओं ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और बाजार में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का प्रतीकात्मक संदेश दिया। इस अवसर पर माई भारत के स्वयंसेवकों और व्यापारिक समुदाय के सदस्यों द्वारा झाड़ू लगाने के साथ-साथ “स्वच्छ दिवाली” के संदेश को बढ़ावा देने के लिए हस्तनिर्मित पोस्टर और बैनर भी लगवाए गए। डीपीओ ने माई भारत के इस पहल की सराहना करते हुए युवाओं को दीवाली पर स्वच्छता का संकल्प लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा सभी उपस्थित सदस्यों के बीच माई भारत की विशेष डायरी, कैप, कलम और बेज का वितरण भी किया गया ताकि उन्हें इस मुहिम की स्मृति के रूप में कुछ खास मिल सके।

   

Leave a Comment