Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में आम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में आम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप.

 

Samastipur News: समस्तीपुर में सुबह-सुबह आम के पेड़ पर लटकता हुआ युवक का शव मिला है। इससे इलाके में सनसनी फैल गयी। इसके बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। घटना जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के रहुआ पूर्वी वार्ड नं चार की है। मृतक की पहचान गांव के राजदेव सहनी के बेटे राहुल कुमार (21) के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

 

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह वारिसनगर थाना क्षेत्र के रहुआ पूर्वी के वार्ड नं चार में पंचायत सरकार भवन के पास गाछी में लोंगो ने आम के पेड़ से शव लटके एक युवक का शव देखा। जिसकी पहचान गांव के राजदेव सहनी के बेटे राहुल कुमार के रूप में की गयी है। मृतक का एक पैर और सिर पेड़ की डाली में फंसी हुई थी। जबकि उसकी गर्दन में रस्सी लपेटी हुई थी।

राहुल की मां ने बताया किरात में करीब 8:00 बजे किसी का फोन आने पर वह घर से बाहर निकला था, जिसके बाद रात में घर नहीं लौटा। जिसके बाद सुबह में परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर ही रहे थे। इसी दौरान घर के पास ही बगीचे में आम के पेड़ से शव लटके जाने की सूचना मिली। जब परिवार ने मौके पर पहुंचकर देखा, तो पाया कि राहुल का एक पैर पेड़ से फंसा हुआ था और उसका सिर भी पेड़ की डाली में उलझा हुआ था।

परिजनों ने बताया कि वह तमिलनाडु में मजदूरी करता था। वह रविवार सुबह तिलक को लेकर तमिलनाडु से अपने घर आया था। जहां सोमवार शाम में दरभंगा के बहेरी में उसकी शादी को लेकर उसका तिलक हुआ था। उसकी मां ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि उसकी हत्या कर शव को आत्महत्या के रूप में दिखाने के लिए यहां रखा गया है।

इस मामले में वारिसनगर थाना अध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। परिवार के लोगों के द्वारा आवेदन अभी नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।