BSEB 12th Result Live : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 12वीं की परीक्षा (इंटर) का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज दोपहर 1:15 बजे कि प्रेस कॉन्फेंस कर बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार मौजूद हैं। इस वर्ष कुल 86.50% छात्रों ने परीक्षा पास की है। परीक्षार्थियों के बीच कॉमर्स संकाय के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक, 94.77% रहा है।परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र बिहार बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड इंटर साइंस में प्रिया जायसवाल ने टॉप किया, जबकि इंटर आर्ट्स में वैशाली की अंकिता कुमारी और साकिब ने टॉप किया है।

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा में 86.50 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. आज जारी नतीजों के मुताबिक प्रिया जयसवाल (पश्चिमी चंपारण) ने साइंस स्ट्रीम में 484 अंकों के साथ पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है. आकाश कुमार (अरवल) ने 480 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। पटना के रवि कुमार 478 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर हैं।


आर्ट्स स्ट्रीम में अंकिता कुमार और साकिब साह ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया। दोनों को 473 अंक मिले। अनुष्का कुमारी और रुबैया फातिमा ने 471 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर तीन छात्र हैं। उन्हें 470 अंक मिले हैं।

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि लगातार सातवीं बार बिहार ने देश में सबसे पहले इंटर का रिजल्ट घोषित किया है। इस साल कुल 86.50% छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। परीक्षार्थियों में वाणिज्य संकाय के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक 94.77% रहा। कला संकाय के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.75% रहा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर परीक्षा में इस बार विज्ञान संकाय से सबसे अधिक 633896, कला संकाय से 611365 और वाणिज्य संकाय से 34821 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। विज्ञान के 568330, कला के 505884 और वाणिज्य संकाय के 32999 छात्र पास हुए हैं।
बिहार बोर्ड इंटर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट वेबसाइट वेबसाईट http://www.interresult2025.com अथवा https://interbiharboard.com पर पर चेक कर सकते हैं।
इस लिंक से चेक करें अपना रिजल्ट.
http://www.interresult2025.com
https://interbiharboard.com
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे करें चेक :
- Bihar Board 12th Result 2025 Live: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.interresult2025.com अथवा https://interbiharboard.com पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- रोल नंबर एवं रोल कोड भरकर सबमिट करना होगा।
- अब आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखने लगेगा। यहीं से आप मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे।
12.92 लाख छात्रों ने दिया था एग्जाम :
इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच राज्य भर के 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गईं थीं. इस परीक्षा में कुल 12,92,313 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें 6,41,847 लड़कियां और 6,50,466 लड़के शामिल थे। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से 8 मार्च तक किया गया था। एक बार फिर बिहार बोर्ड सबसे पहले रिजल्ट जारी करने वाला पहला बोर्ड बन जाएगा। इस बार मूल्यांकन खत्म होने के 16वें दिन रिजल्ट जारी किया जा रहा है। पिछले साल की बात करें तो पिछले साल रिजल्ट 23 मार्च को जारी किए गए थे।