Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में टेलीकॉम कंपनियों की मोबाइल डेटा की मूल्यवृद्धि के खिलाफ आइसा ने निकाला विरोध मार्च.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में टेलीकॉम कंपनियों की मोबाइल डेटा की मूल्यवृद्धि के खिलाफ आइसा ने निकाला विरोध मार्च.

 

आइसा जिला कमिटी के बैनर तले टेलीकॉम कंपनियों द्वारा मोबाइल/ डेटा टैरिफ प्लान की बेतहाशा बढ़ाई गई दर के खिलाफ शनिवार को आइसा कार्यकर्ताओं ने बीआरबी कॉलेज कैम्पस से जुलूस निकाल कर बीआरबी कॉलेज गेट पर विरोध सभा किया। विरोध सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लोकेश राज तथा संचालन मो. फरमान ने किया।

   

सभा को सं‍बोधित करते हुए आइसा नेताओं ने कहा कि टेलीकॉम कंपनियों द्वारा 3 जुलाई 2024 से लागू मोबाइल/ डेटा ट्रैफिक प्लान की बेतहाशा बढ़ाई गई दर लोक कल्याण के नाम पर चल रही सरकारी योजनाएं, बैंकिंग व अन्य सेवा क्षेत्र और शिक्षा जगत के दूरसंचार तकनीक पर निर्भर होने के कारण लाभुकों के लिए इसका उपयोग अनिवार्य है। तीसरी दुनिया के देश भारत के गरीब और निम्न मध्यवर्गीय पृष्ठभूमि से आने वाले करोड़ों–करोड़ लोगों की जेब पर यह कदम बहुत भारी पड़ा है। इससे पिछड़ी व गरीब आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले भारत के करोड़ों छात्र–छात्राओं के लिए जीवन और कठिन हो गया है। इसलिए हमे जिम्मेदार छात्र संगठन होने के नाते ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन आइसा मोबाइल/डेटा टैरिफ प्लान की इस अनुचित मूल्यवृद्धि पर कड़ा विरोध दर्ज करते हुए सरकार से 3 जुलाई 2024 से लागू मोबाइल/डेटा टैरिफ प्लान की बेतहाशा बढ़ाई गई दरें तत्काल वापस ली जाएं, छात्र–छात्राओं के लिए सस्ते मोबाइल/डेटा टैरिफ प्लान की तत्काल घोषणा की जाए।

टैरिफ प्लान का सस्ता विकल्प दें कंपनियां उपभोक्ताओं को बिना डेटा के भी टैरिफ प्लान का सस्ता विकल्प दिया जाए ताकि इंटरनेट प्रयोग न करने की स्थिति में भी उन्हें इसका शुल्क न देना पड़े। आजीवन इनकमिंग कॉल का प्रलोभन देकर जोड़े गए ग्राहकों द्वारा डेटा प्लान न लेने पर इनकमिंग कॉल समाप्त कर देने की नीति बंद की जाए व इस कारण बंद की गई सेवाएं बहाल की जाएं। महीने का प्लान प्रचारित कर वास्तव में 26 या 28 दिनों की गिनती की भ्रामक नीति बंद हो। एक महीने का प्लान 30–31 दिनों का हो, टीआरएआई द्वारा तय सेवा मानकों का सख्ती से पालन किया जाए। मौके पर अनिल कुमार, गोलू यादव, रविरंजन कुमार, मो. फैयाज, रोहित कुमार, मो. साकिब परवेज, विवेक कुमार, सोनू कुमार, प्रिंस कुमार, अंकित कुमार, श्यामसुंदर कुमार, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Comment