Samastipur News : समस्तीपुर जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर एक छात्रा चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। इस घटना में छात्रा का दोनों पैर कट गया। छात्रा की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के शोभन गांव निवासी काजल कुमारी के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि गुरुवार को प्लेटफॉर्म पर समस्तीपुर से जयनगर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही एक छात्रा असंतुलित होकर प्लेटफॉर्म के नीचे गिर पड़ी। इस हादसे में छात्रा का दोनों पैर कट गया।

इस घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों ने छात्रा को आनन फानन में उठा कर रेल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में भी चिकित्सा के दौरान छात्रा की नाजुक हालत को देखते हुए उसे उच्च स्तरीय इलाज के लिये पीएमसीच पटना रेफर कर दिया गया है।


जानकारी के अनुसार उसकी बीमार मां दरभंगा के एक अस्पताल में भर्ती है, जिसे देखने के लिए वह ट्रेन से दरभंगा जा रही थी। इस दौरान ट्रेन में चढ़ते समय गाड़ी खुल गयी, जिससे उसका पैर फिसल गया और नीचे गिर गई गयी। जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गयी।



