Bihar

Shravani Mela Special Train : रेलवे की बड़ी सौगात, श्रावणी मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का ऐलान.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Shravani Mela Special Train : रेलवे की बड़ी सौगात, श्रावणी मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का ऐलान.

 

Shravani Mela Special Train : विश्वप्रसिद्द देवघर श्रावणी मेला 2025 आज से शुरू हो गया है। एक महीने तक चलने वाले इस मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से कई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया गया है। इसी क्रम में पूर्व मध्य रेलवे ने श्रावणी मेला के अवसर पर छह जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगी। जिस पर सवार होकर श्रद्धालु बाबानगरी जा सकेंगे। यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य सूचना पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।

 

उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से कई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी मेंअलग-अलग स्टेशनों से 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया गया है।

इन जगहों से खुलेगी मेला स्पेशल ट्रेन :

गाड़ी सं. 03270/03269 आरा-जसीडीह-आरा श्रावणी मेला स्पेशल (पटना-झाझा के रास्ते) (साप्ताहिक) गाड़ी सं. 03270 आरा-जसीडीह श्रवणी मेला स्पेशल 13 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगी। ये प्रत्येक रविवार को आरा से 00.15 बजे खुलकर सभी स्टेशनों और हाल्टों पर रुकते हुए 12.10 बजे जसीडीह पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी सं. 03269 जसीडीह-आरा श्रावणी मेला स्पेशल 13 अगस्त से 10 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। जसीडीह से 12.30 बजे खुलकर सभी स्टेशनों व हाल्टों पर रुकते हुए 23.45 बजे आरा पहुंचेगी ।

कटिहार-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल :

गाड़ी सं. 05716/05715 कटिहार-देवघर-कटिहार श्रावणी मेला स्पेशल पूर्णिया अररिया- फारबिसगंज- सरायगढ़ सुपौल सहरसा-मानसी सब्दलपुर-मुंगेर-सुलतानगंज-भागलपुर के रास्ते साप्ताहिक तौर पर चलेगी।

गाड़ी सं. 05716 कटिहार-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 10.07.2025 से 7.8.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को कटिहार से 14.20 बजे खुलकर अगले दिन 4.15 बजे देवघर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 05715 देवघर-कटिहार श्रावणी मेला स्पेशल 11.07.2025 से 8.8.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को देवघर से 05.45 बजे खुलकर उसी दिन 21.10 बजे कटिहार पहुंचेगी ।

डिब्रूगढ़-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल :

गाड़ी सं. 05926/05925 डिब्रूगढ़-देवघर-डिब्रूगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल गुवाहाटी-कामाख्या-न्यू जलपाईगुड़ी-कटिहार-मानसी सब्दलपुर-मुंगेर-सुलतानगंज-भागलपुर के रास्ते चलेगी। ये सप्ताह में पांच दिन चलेगी।

गाड़ी सं. 05926 डिब्रूगढ़-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 10.07.2025 से 9.8.2025 तक प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार, व मंगलवार को डिब्रूगढ़ से 9.40 बजे खुलकर अगले दिन 20.25 बजे देवघर पहुंचेगी ।

वापसी में, गाड़ी सं. 05925 देवघर-डिब्रूगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल 11.7.2025 से 10.8. 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार व बुधवार को देवघर से खुलेगी। 21.55 बजे खुलकर तीसरे दिन 8.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।

रांची-भागलपुर श्रवणी मेला स्पेशल :

गाड़ी सं. 08846/08845 रांची-भागलपुर-रांची श्रवणी मेला स्पेशल (बरकाकाना-कोडरमा तिलैया नवादा किउल सुलतानगंज के रास्ते सप्ताह में तीन दिन चलेगी। गाड़ी सं. 08646 रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 10.7.2025 से 10.08.2025 तक सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार व गुरुवार को रांची से चलेगी।

रेल 23 बजे खुलकर अगले दिन 12.05 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 08645 भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल 11.7.2025 से 11.8.2025 तक सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को भागलपुर से 13.10 बजे खुलकर अगले दिन 3.30 बजे रांची पहुंचेगी।