Samastipur News : समस्तीपुर जिले के वारिसनगर में गुरुवार को लखनपट्टी गांव के वार्ड संख्या 9 में भयंकर आग लग गई। आगलगी की इस घटना में करीब 70 घर जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलते ही वारिसनगर थाना से पहुंची अग्निशमन दस्ता जब तक आग पर काबू पाया, तब तक लगभग 70 घर जलकर राख हो गए। वहीं इस घटना में दो पशुओं की भी मौत हो गई है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

ग्रामीणों के अनुसार रात में जब लोग खाना-पीना खाने के बाद में सोने कि तैयारी में जुटे थे, तभी गांव के दिनेश पासवान के घर में अचानक आग लग गई। जब तक लोग आग पर काबू पाने की कवायद शुरू करते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे आस-पास के इलाके में भी अफरा-तफरी मच गई।



आगलगी की इस घटना में फूलो देवी, दिनेश पासवान, गेनी पासवान, सोनू पासवान, उपेन्द्र पासवान, रामदेव पासवान, महिन्द्र पासवान, वीजो पासवान, रामप्रसाद पासवान, गुड्डू पासवान, रुदल पासवान, शंकर पासवान, विलट पासवान, राजा पासवान, अशर्फी पासवान, धर्मेन्द्र पासवान, नथुनी पासवान, कुलदीप पासवान सहित दर्जनों लोगों के घर और उसमें रखे सामान जलकर राख हो गए।

पीड़ितों ने बताया कि घर में रखे सभी सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गए।आग में दो जानवर भी मर गए। आग की रफ्तार इतनी अधिक थी कि जरुरत के सामान निकालने का भी मौका नहीं मिला। हालांकि, गनीमत यह रही कि घटना में किसी तरह की कोई हताहत नहीं हआ है। घटना में जलने वाली अधिकांश घर झोपड़ीनुमा थे। व
हीं सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना के आकलन में जुटे हैं। अधिकारी अब प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए जल्द से जल्द राहत कार्य शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। गांव में इस समय असहज स्थिति बनी हुई है और लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं।