Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में पति- पत्नी एक साथ उठी अर्थी, एक ही चिता पर अंतिम संस्कार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में पति- पत्नी एक साथ उठी अर्थी, एक ही चिता पर अंतिम संस्कार.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर के उजियारपुर से एक अनोखी और भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग दंपति ने जीवनभर साथ निभाने का वादा अपनी अंतिम सांस तक पूरा किया। पति की मृत्यु के बाद ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। यह दंपति विवाह के समय लिए गए ‘सात जन्मों तक साथ निभाने’ के वचन को सच कर दिखाया। बुजुर्ग दंपति का प्रेम अब गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।

   

मिली जानकारी के मुताबिक, उजियारपुर प्रखंड के बेलारी गांव निवासी 80 वर्षीय रामदेव सिंह और उनकी 74 वर्षीय पत्नी मुनेश्वरी देवी ने जीवनभर साथ निभाने का वादा पूरा किया।दोनों जीवनभर एक-दूसरे के साथी तो रहे ही इस दंपति ने अंतिम यात्रा भी एक साथ ही तय की। पति की मौत के 10 मिनट बाद पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। जो उनके प्रेम और अटूट बंधन की मिसाल बन गई।

इस दंपति के निधन के बाद ग्रामीणों ने उनके प्रेम को देखते हुए शनिवार को दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ करने का निर्णय लिया। दोनों की अर्थी घर से एक साथ निकाली गई। सभी इस प्रेमी जोड़े के प्यार की मिसाल दे रहे हैं। ग्रामीणों ने पति – पत्नी का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया। दंपति के दोनों बेटों ने संयुक्त रूप से अपने माता-पिता को मुखाग्नि दी। इस अनोखे और मार्मिक पल को देखने के लिए गांव के सैकड़ों लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

गांव-शहर में चर्चा का विषय बनी प्रेम की यह अनोखी कहानी :

पति-पत्नी की एक साथ मृत्यु और एक ही चिता पर अंतिम संस्कार की यह घटना पूरे गांव और शहर में चर्चा का विषय बन गई। ग्रामीण कहते हैं कि ऐसा दृश्य अक्सर फिल्मों में ही देखने को मिलता है, लेकिन यहां यह वास्तविक जीवन में घटित हुआ है। ग्रामीण का कहना था कि विवाह के समय दिए एक-दूसरे को साथ रहने का वचन और 7 जन्मों तक साथ रहने का वादा उन्होंने अच्छे से निभाया।

दंपति के पुत्रों का मानना है कि माता-पिता के प्रेम से उनके पूरे परिवार को प्रेरणा मिली है। पूरे परिवार में आज भी वही आपसी प्रेम और सम्मान कायम है, जो उनके माता-पिता ने उन्हें विरासत में दिया। यह अनोखी प्रेम कहानी एक मिसाल बन गई, जिसने हर किसी का दिल छू लिया।

Leave a Comment