Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में गिरोह के 4 शातिर गिरफ्तार, एक नाबालिग को भी पुलिस ने पकड़ा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर में गिरोह के 4 शातिर गिरफ्तार, एक नाबालिग को भी पुलिस ने पकड़ा.

 

समस्तीपुर में रविवार को वाहन चेकिंग में नवीन सिंह गिरोह के शातिर रुपेश चौधरी समेत 4 को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक किशोर भी है। इनलोगों के पास से 2 पिस्टल और गोली बरामद हुई है। इसके अलावा स्प्रिट भी बरामद हुई है। किशोर को बाल कल्यण समिति के सामने पेश किया गया है, जबकि 3 को जेल भेज दिया गया है।

 

गिरफ्तार बदमाशों में मुसरीघरारी थाने के फतेहपुर गांव निवासी रूपेश चौधरी के अलावा कर्पूरीग्राम थाने के बाघी गांव निवासी अभिषेक उर्फ लक्ष्मी, फतेहपुर गांव निवासी विकास कुमार और एक किशोर कर्पूरीग्राम निवासी सुमन सौरभ शामिल है। मामला मुसरीघरारी का है।

पुलिस को सूचना मिली थी, शातिर स्कूटी से जा रहा है

एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नवीन सिंह गिरोह का शातिर बदमाश रुपेश चौधरी एक किशोर के साथ स्कूटी से जा रहा है। सूचना के आधार पर एनएच पर चेकिंग लगाई गई।

इसी दौरान रूपेश को रोका गया तो उसके पास से एक देसी पिस्टल और स्प्रिट बरामद हुआ। एएसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले रूपेश की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह 2 पिस्टल कमर दिखाते हुए नजर आया था।

गिरफ्तारी के पिस्टल के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उक्त पिस्टल अभिषेक के पास है। जो फतेहपुर गांव का है। जिसके बाद पुलिस टीम ने अभिषेक के घर छापेमारी की। जहां से दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया और पिस्टल जब्त किया।

शराब कारोबार में लगे थे बदमाश

एएसपी ने बताया कि सभी बदमाश स्प्रिट से शराब का निर्माण भी करते थे। रुपेश का संबंध ननकी नामक शराब धंधेबाज से भी था। सभी इन दिनों मिल कर शराब कारोबार कर रहा था। एएसपी ने बताया कि हथियार के साथ फोटो वायरल के पीछे इलाके में दबदबा कायम करना है।

रुपेश पर हत्या लूट समेत 8 मामले

एएसपी ने बताया कि रुपेश पर हत्या, लूट के साथ ही कुल 8 मामले मुसरीघरारी थाने में दर्ज है। उन्होंने कहा कि अभी वह बेल पर था। कोर्ट से उसके पूर्व के मामले में बोल को रद्द करने के लिए लिखा जाएगा।