समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में मोबाइल चार्जर को लेकर चचेरे भाईयों के बीच विवाद हो गया। भतीजे ने अपने चाचा और चाची पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जख्मी छत्तन दास और उनकी पत्नी तेतरी देवी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां छत्तन दास की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिन्हें बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।

घायल दंपती के बेटे रोशन कुमार ने कहा कि चचेरा भाई अमित दास ने मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर लिया था। मांगने लगे अमित और पुनपुन झगड़ा करने लगे। गाली गलौज करने लगे। इसी दौरान दोनों को समझाने के लिए रोशन के पिता छत्तन दास पहुंचे तो चचेरे भाई ने पिटाई शुरू कर दी।

सिर पर हमला कर दिया। बीच-बचाव में मां तेतरी देवी पहुंची तो मां को भी पीटा। आसपास के लोगों की भीड़ जुटी तो सदर अस्पताल पहुंचाया गया।

आवेदन के आधार पर कार्रवाई होगी


मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने कहा कि मारपीट की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है। आवेदन के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।


