समस्तीपुर। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के कृषि व्यवसाय एवं ग्रामीण प्रबंधन संस्थान में मंगलवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सह-प्राध्यापक डॉ. ऋतंभरा ने की। इस दौरान संस्थान के सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने परिसर के चारों ओर सफाई अभियान में भाग लिया।

अभियान के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. ऋतंभरा ने कहा कि स्वच्छता केवल जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि देश तेजी से प्रगति कर रहा है और विकसित भारत के निर्माण के लिए आवश्यक है कि पूरा देश साफ-सुथरा और स्वच्छ दिखे। उन्होंने अपील की कि लोग अपने आसपास सफाई रखें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

सह-प्राध्यापक डॉ. समीर ने कहा कि विश्वविद्यालय में सफाई की व्यवस्था सराहनीय है और लोग जागरूक भी हैं, लेकिन ग्रामीण और शहरी स्तर पर अभी भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता की कमी है। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेजों में स्वच्छता की प्रेरणा छात्रों को अपने घरों और समाज को भी स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करेगी।


कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के कोऑर्डिनेटर डॉ. रमनदीप के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर डॉ. शिवपूजन सिंह, डॉ. रश्मि सिन्हा, डॉ. श्रावंती, डॉ. कुमार राज्यवर्धन, विजय कुमार, गोपाल कुमार समेत विभिन्न शिक्षक, वैज्ञानिक और पदाधिकारी उपस्थित रहे।



