Corona Alert : देश में बढ़ रहे कोराेना के मामलो को लेकर समस्तीपुर में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्ट करने के लिए सदर अस्पताल में 500 टेस्ट किटें उपलब्ध कराईं गईं हैं। हालांकि जिले में कोरोना से संबंधी कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग किसी प्रकार का रिस्क नहीं उठाना चाहता है। इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने यह किटें मंगवाई हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी सिविल सर्जनों को सतर्क रहने और तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सर्दी और खांसी के मरीजों को कोरोना टेस्ट करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं, ताकि यदि कोई कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो बीमारी अधिक न फैले।

स्वास्थ्य विभाग ने जिले में फिलहाल 500 जांच किट उपलब्ध हैं। जरूरत पड़ने पर सदर अस्पताल स्थित पुराने नशा मुक्ति केंद्र को कोविड वार्ड के रूप में उपयोग किया जाएगा।

वहीं लोगों से अपील की गयी है कि कोरोना को लेकर घबराएं नहीं, लेकिन मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोने जैसी सावधानियों को नजरअंदाज न करें। समस्तीपुर सहित सभी जिलों को पर्याप्त जांच किट, मास्क, दवाएं और ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से पहले मास्क जरूर पहनें, विशेषकर अगर आपको खांसी-जुकाम है। दूसरे व्यक्ति से 1 से 2 मीटर की दूरी रखें, खासकर सार्वजनिक जगहों पर। अपने हाथों को साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक बार-बार धोएँ। या कम से कम 60% अल्कोहल वाले अल्कोहल-आधारित हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करें। भीड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें। अगर आपको बुखार, खांसी, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत कोविड जांच करवाएं।


सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना को लेकर कोई सक्रिय मामला नहीं है। लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

