Rosera

Samastipur News : समस्तीपुर में 14 लीटर विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार, होली को लेकर उत्पाद विभाग की कार्रवाई.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News : समस्तीपुर में 14 लीटर विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार, होली को लेकर उत्पाद विभाग की कार्रवाई.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में होली को लेकर उत्पाद विभाग की पुलिस शराब तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में पान दुकान के पीछे से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के चतरा बरियाही घाट वार्ड 8 निवासी नंदकिशोर साहनी के रूप में हुई है।

 

पुलिस ने आरोपी के पास से विभिन्न ब्रांड की कुल 14 लीटर विदेशी शराब बरामद की। गिरफ्तारी के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरोपी पुलिस से छोड़ने की विनती करते हुए अपनी बेटी की शादी का हवाला दे रहा है। हालांकि, उसकी यह अपील पुलिस पर असर नहीं कर सकी।

इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि होली त्योहार को देखते हुए शराब तस्करों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में आज रोसड़ा उत्पाद पुलिस टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर शिवाजी नगर थाना क्षेत्र से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।जिसके बाद पुलिस गिरफ्तार तस्कर का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजेगी।