Rosera

Samastipur News : समस्तीपुर में बिजली ठीक करते समय लाइनमैन करंट से झुलसा, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में बिजली ठीक करते समय लाइनमैन करंट से झुलसा, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर.

 

Samastipur News : समस्तीपुर के शिवाजीनगर में रानीपरती वार्ड-12 में बिजली लाइन में आई खराबी को ठीक करते समय लाइनमैन को तेज करंट का झटका लग गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। इसके बाद उसे गंभीर अवस्था में घायल को पहले पीएचसी में भर्ती किया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल लाइनमैन की पहचान बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बजही टोल गांव निवासी गीता महतो के पुत्र रामलाल महतो के रूप में की गई है।

 

घटना के संबंध में बताया कि बिजली मिस्त्री शॉट डाउन लेकर बिजली ट्रांसफार्मर पर काम कर रहा, लेकिन अचानक बिजली आने से वह झुलस गया। जिसके बाद जुटे आसपास के लोगों ने तत्काल उसे शिवाजी नगर पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से बेहतर उपचार के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर दिया है। जहां से उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि रानीपरती वार्ड -12 मोहल्ला का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। जिसकी सूचना बिजली विभाग को दी गयी। जिसके बाद उक्त लाइनमैन ने बाघोपुर फीडर में शॉट डाउन लेकर ट्रांसफार्मर पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा था। इसी दौरान अचानक करंट आ गया, जिससे वह झुलस कर नीचे गिर पड़ा।

लोगों ने बताया कि उस समय तेज हवा चल रही थी जिसके कारण बाघोपुर फीडर के बगल से गुजर रही देवनाथपुर फीडर के तार से अचानक बाघोपुर फीडर के तार से सट गया, जिस कारण उसे तेज करंट का झटका लगा। इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने बिजली मिस्त्री को मौके से उठाकर अस्पताल पहुंचाया और बिजली विभाग को पूरे मामले की जानकारी दी।

इस मामले शिवाजी नगर के जूनियर अभियंता आकाश कुमार ने बताया कि रानीपरती वार्ड -12 में लाइन में आई खराबी को ठीक करने के दौरान लाइनमैन को करंट लग गया। इसके लिए प्रॉपर शॉट डाउन लेकर ट्रांसफॉर्मर पर काम चल रहा था, लेकिन अचानक तेज हवा के कारण बगल के फीडर का तार बाघोपुर फीडर के तार से सट गया। जिससे लाइनमैन को करंट लग गया।