National

Delhi NCR News : दिल्ली में आंधी-तूफान ने मचाई भारी तबाही ! 7 की मौत, कहीं पेड़ गिरे तो कहीं होर्डिंग टूटे.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Delhi NCR News : दिल्ली में आंधी-तूफान ने मचाई भारी तबाही ! 7 की मौत, कहीं पेड़ गिरे तो कहीं होर्डिंग टूटे.

 

Delhi NCR News : दिल्ली-एनसीआर में बुधवार देर शाम बारिश के साथ आए आंधी-तूफानऔर ओलावृष्टि ने खूब तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा ने न सिर्फ जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। इसके चलते 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हैं। इस हादसे में दिल्ली में दो, गाजियाबाद में तीन, नोएडा में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तेज हवाओं के चलते पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे गिर गए और होर्डिंग गिर गए, जिससे भारी नुकसान हुआ।

 

दिल्ली – नोएडा में मौतें : दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बिजली का खंभा गिरने से एक दिव्यांग की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा लोधी रोड पर हुआ, जब तेज आंधी के बीच तिपहिया वाहन पर सवार दिव्यांग पर बिजली का खंभा गिर गया। इस हादसे में पास में खड़ी एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। दिल्ली के गोकुलपुरी में पेड़ गिरने से 22 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं, ग्रेटर नोएडा में पेड़ गिरने से एक युवक की जान चली गई। इन हादसों से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

तीन मूर्ति और निजामुद्दीन में वाहनों को भारी नुकसान: तीन मूर्ति इलाके में तेज आंधी के कारण एक पेड़ एक कार पर गिर गया, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक अर्जुन कुमार ने बताया कि हादसे के वक्त वह और एक अन्य व्यक्ति कार में मौजूद थे, लेकिन दोनों सुरक्षित बच गए। निजामुद्दीन में भी पेड़ गिरने से कई खड़ी कारें और बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं। राहत की बात यह रही कि इन हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी भारी तबाही: तेज हवाओं के कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा साइनबोर्ड गिर गया, जबकि नोएडा के सेक्टर-9 में एक पेड़ रिक्शा पर गिर गया। गनीमत रही कि इस हादसे में रिक्शा चालक को कोई चोट नहीं आई। गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर निकास के पास टोल प्लाजा का शेड हवा में उड़कर सड़क पर गिर गया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।

बड़े-बड़े ओले गिरने से हालात और बिगड़े: तूफान से पहले बड़े-बड़े ओले गिरने से हालात और बिगड़ गए। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में ओलावृष्टि के कारण वाहन चालकों को अपने वाहन फ्लाईओवर या ढकी हुई जगहों पर रोकने पड़े, ताकि कार के शीशे टूटने से बच सकें। बारिश के बाद कालिंदी कुंज, जनपथ रोड व अन्य इलाकों में पेड़ गिरने से सड़कें बंद हो गईं, जिससे भीषण जाम लग गया। कई जगहों पर रूट डायवर्ट करने पड़े और लोग घंटों जाम में फंसे रहे।

दिल्ली मेट्रो और उड़ानें प्रभावित, बिजली आपूर्ति बाधित: तूफान का असर दिल्ली मेट्रो पर भी पड़ा। रेड, येलो और पिंक लाइन पर मेट्रो सेवाएं अस्थायी रूप से रोकनी पड़ीं। इसके अलावा दिल्ली से उड़ान भरने वाली कई उड़ानों में भी देरी हुई। तेज हवाओं और बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली के खंभे गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित रही। कमजोर मकान भी क्षतिग्रस्त हुए, जिनमें से कई ढह गए। मुरादाबाद, हापुड़, मेरठ और बागपत जैसे एनसीआर के अन्य शहरों से भी आंधी और ओलावृष्टि से नुकसान की खबरें आईं।

अगले कुछ दिनों में भी आंधी और बारिश की संभावना: मई की भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद लगाए बैठे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को इस आंधी और बारिश ने और परेशान कर दिया। पेड़, होर्डिंग्स और बिजली के खंभे गिरने से हुए नुकसान ने प्रशासन के लिए भी चुनौती खड़ी कर दी है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भी बारिश और आंधी की संभावना जताई है, जिसके लिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।