Rosera

Rusera Ghat Railway Station : रोसड़ा घाट रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Rusera Ghat Railway Station : रोसड़ा घाट रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग.

 

समस्तीपुर ज़िले के रोसड़ा घाट रेलवे स्टेशन पर मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर शनिवार को स्थानीय लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। आंदोलन में व्यापारियों ने स्वेच्छा से दुकानें बंद कर दीं।

 

गांधी चौक से टावर चौक तक जुलूस

प्रदर्शन की शुरुआत गांधी चौक से हुई। आंदोलनकारियों ने सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद जुलूस महावीर चौक, गुजरी बाजार, पुरानी चौक, बड़ी दुर्गास्थान और अंबेडकर चौक होते हुए टावर चौक पहुंचा। टावर चौक पर आयोजित विशाल जनसभा के साथ आंदोलन का समापन किया गया।

वंदे भारत गुजरेगी, पर ठहराव नहीं

15 सितंबर से पूर्णिया-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस इस रेलखंड से गुजरेगी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रोसड़ा घाट जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया है, जबकि इसी रूट के सलोना स्टेशन पर स्थानीय विधायक की सिफारिश पर ठहराव मिल गया है।

धरना और चक्का जाम

युवाओं के अलग-अलग गुटों ने महावीर चौक और टावर चौक पर धरना देकर सड़क यातायात ठप कर दिया। बाजार की दुकानें भी बंद कराई गईं। आंदोलन में स्थानीय नागरिक, व्यापारी, शिक्षाविद, छात्र-छात्राएं और वकील शामिल हुए।

“एक ट्रेन का ठहराव पर्याप्त नहीं”

स्थानीय लोगों का कहना है कि केवल एक ट्रेन का ठहराव पर्याप्त नहीं है। उनकी मांग है कि सभी लंबी दूरी की मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का रोसड़ा घाट स्टेशन पर ठहराव होना चाहिए। स्थानीय नेता विश्व बंधु बारूद ने कहा कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें रख रहे हैं।