Bihar

Bihar Election 2025 : बिहार में NDA को मांझी की चेतावनी – 20 सीटें नहीं मिलीं तो 100 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Election 2025 : बिहार में NDA को मांझी की चेतावनी – 20 सीटें नहीं मिलीं तो 100 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार.

 

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे का मुद्दा गरमाता जा रहा है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि उनकी पार्टी को 20 सीटें नहीं दी गईं तो वे अकेले 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। मांझी ने यह ऐलान पटना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान किया।

 

मांझी के बयान का असर

मांझी के इस बयान ने एनडीए के अंदर तनाव बढ़ा दिया है। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी घटक दल अपनी-अपनी हिस्सेदारी को लेकर सक्रिय हो गए हैं। राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है कि क्या एनडीए सभी सहयोगी दलों को संतुष्ट कर पाएगा।

सरकार की प्रतिक्रिया

सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने मोतिहारी में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकतंत्र में अपनी मांग रखना किसी भी दल का स्वाभाविक अधिकार है। उन्होंने भरोसा जताया कि सीट बंटवारा जैसे लोकसभा चुनाव में आपसी सहमति से हुआ था, उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी सभी दलों के बीच सहमति बनेगी।

प्रेम कुमार ने बताया कि एनडीए में सभी पांचों घटक दल मिलकर बैठक करेंगे और वहीं से अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

मांझी का बयान जहां एनडीए में भीतरी दबाव बढ़ा रहा है, वहीं राजनीतिक गलियारों में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा भी तेज हो गई है। अब सबकी निगाहें एनडीए की आगामी बैठक पर टिकी हैं, जिसमें गठबंधन के अंदर सीट बंटवारे की तस्वीर साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है।