समस्तीपुर के रोसड़ा नगर परिषद की सामान्य बैठक में शहर के विकास और सौंदर्यीकरण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सभापति मीरा सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मरीन ड्राइव निर्माण से लेकर खेल मैदान, पार्क सौंदर्यीकरण और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नई मंजूरियों तक के प्रस्ताव पारित किए गए।
रोसड़ा नगर के विकास को ध्यान में रखते हुए बैठक में सर्वसम्मति से मरीन ड्राइव का निर्माण कराने का प्रस्ताव रखा गया। यह सड़क नगर की पश्चिमी सीमा से पुल घाट तक बनाई जाएगी, जिससे लोगों को एक खूबसूरत तट मार्ग मिलेगा। इस परियोजना की शुरुआत के लिए जल संसाधन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, बैठक में 2500 नए लाभुकों को आवास प्रदान करने की योजना को मंजूरी दी गई। इसके अलावा, दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर नगर में विशेष सफाई अभियान, बेरिकेडिंग और घाटों की सफाई पर भी चर्चा हुई।
बैठक में खेल सुविधाओं के विकास पर जोर देते हुए, पार्षदों ने नगर में बैडमिंटन और कबड्डी कोर्ट बनाने की मांग रखी। इस पर सहमति बनाते हुए ईओ उपेन्द्रनाथ वर्मा को आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने के लिए अंचलाधिकारी से संपर्क साधने का निर्देश दिया गया। साथ ही नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत बने स्टेडियम और रामलखन सिंह स्मृति उद्यान को नगर परिषद को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव भी लिया गया। इसके अतिरिक्त, वार्ड नंबर 14 में स्थित रोसड़ा खास नाले की निकासी का कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया ताकि जलजमाव की समस्या से निपटा जा सके।