Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर के डॉ. गौरव ने डेंटल इम्प्लांट विधि से लगाया फिक्स दांत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर के डॉ. गौरव ने डेंटल इम्प्लांट विधि से लगाया फिक्स दांत.

 

 

Gaurav Dental & Physiotherapy Hospital Samastipur : समस्तीपुर के गौरव डेंटल एवं फिजियोथैरेपी हॉस्पिटल में एक अनोखी डेंटल इम्प्लांट प्रक्रिया से मरीज को बिना किसी जटिलता के स्थायी दांत लगाया गया है। यह तकनीक उन मरीजों के लिए एक बड़ी राहत है, जो दांतों की कमी के कारण दैनिक जीवन में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

   

मोहिउद्दीननगर निवासी रंजीत राम लंबे समय से दांतों की समस्या से जूझ रहे थे, जिनके कारण उन्हें खाने-पीने में काफी तकलीफ होती थी। लेकिन, रंजीत अपने बचे हुए दांतों को बिना किसी क्षति के फिक्स दांत लगवाना चाहते थे। इस विशिष्ट समस्या के समाधान के लिए वे समस्तीपुर के मोहनपुर रोड स्थित गौरव डेंटल एवं फिजियोथैरेपी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉ. गौरव ने अत्याधुनिक डेंटल इम्प्लांट प्रक्रिया का उपयोग कर उनका इलाज किया।

डॉ. गौरव ने रंजीत को बिना किसी दर्द और बिना चीड़-फाड़ के नए दांत लगाकर उन्हें एक बार फिर सामान्य जीवन जीने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि इस आधुनिक प्रक्रिया के माध्यम से मरीज अब बिना किसी परेशानी के भोजन कर सकेंगे और उन्हें किसी प्रकार का कष्ट नहीं होगा। डॉ. गौरव के अनुसार, डेंटल इम्प्लांट विधि न केवल प्रभावी है बल्कि मरीजों के लिए सुरक्षित भी है, खासकर उनके लिए जो दांतों की क्षति के बावजूद किसी स्थायी समाधान की तलाश में हैं।

इस विधि के बारे में बताते हुए डॉ. गौरव ने कहा कि हॉस्पिटल में अत्याधुनिक और उच्च गुणवत्ता वाली मशीनों का उपयोग किया गया है, जिससे डेंटल इम्प्लांट प्रक्रिया को और भी सुरक्षित और सटीक बनाया जा सका है। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया का लाभ उठाकर मरीज अपनी मुस्कान और आत्मविश्वास को फिर से पा सकते हैं।

Leave a Comment