Patori

Samastipur News : समस्तीपुर में तीन कट्ठा जमीन के लिए शिक्षक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News : समस्तीपुर में तीन कट्ठा जमीन के लिए शिक्षक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार.

 

Samastipur News : समस्तीपुर के मोहनपुर से बेहद सनसनखेज मामला सामने आया है, जहां तीन छोटे भाइयों ने मिलकर अपने ही बड़े भाई की पीट-पीटकर मार डाला। घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर सरारी गांव का है। मृतक की पहचान गांव के राम प्रवेश पंडित के रूप में हुई है। वे सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और महिला की शिकायत पर मामले की जांच में जुट गई।

 

जानकारी के मुताबिकजमीनी विवाद में गुरुवार को आरोपियों ने अपने बड़े भाई को मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस दौरान शोर मचाने पर बचने गयी उनकी पत्नी को भी आरोपियों ने जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पत्नी और बेटे ने स्थानीय लोगों की की मदद से जख्मी शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद महिला और उनके बेटे ने घटना की जानकारी मोहनपुर थाना के पुलिस को दी।

घटना के संबंध में मृतक शिक्षक के बेटे अंबानी पंडित ने बताया कि उनके पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। उसने बताया कि मेरे चाचा उमाशंकर पंडित, उमेद पंडित और अरूण पंडित का मेरे पिता से तीन कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

उसने बताया कि पापा के तीनों भाइयों ने साजिश के तहत दादी से पूरी जमीन अपने नाम लिखवा ली थी। जब इस बात की जानकारी मेरे पिता राम प्रवेश पंडित को हुई तो उन्होंने उनसे पूछताछ की और कहा कि ये ठीक बात नहीं है, जमीन का सभी भाइयों के बीच बराबर बंटवारा होना चाहिए। इसी बात को लेकर पिता और उनके चाचा के बीच विवाद चल रहा था। इसको लेकर कई बार गांव में पंचायत भी बैठी, लेकिन तीनों चाचा पंचायत का भी फैसला मानने को तैयार नहीं थे।

मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि गुरुवार दोपहर उनके पिताजी को जमीन पर समझौता करने को लेकर उक्त तीनों भाइयों ने दुकान पर बुलाया और दुकान के अंदर बंद कर उनकी पिटाई शुरू कर दी। जब इस बात की जानकारी उनकी मां को लगी तो वह वहां पहुंची तो उनलोगों ने उनके साथ भी मारपीट की। शोर सुनकर मैं और मेरा भाई भी मौके पर पहुंचा, तो तीनों चाचा ने हम लोगों से भी गाली गलौज की।

जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद हमलोगों ने जख्मी पिता को स्थानीय लोगों की मदद से उठाकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि मां का इलाज अभी चल रहा है।

इस मामले में पटोरी के डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि चार भाइयों के बीच जमीन बंटवारा को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान मारपीट की घटना हुई, जिसमें शिक्षक राम प्रवेश पंडित की मौत हो गई है। जबकि उनकी पत्नी जख्मी हैं। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।