Samastipur News : समस्तीपुर जंक्शन जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही एक महिला फिसलकर गिर गई। जिससे महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गयी। इसके बाद मौके पर तैनात आरपीएफ जवान ने जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार महिला गुरुवार की शाम स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से दिल्ली से अकेले समस्तीपुर आई थी। घायल महिला की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट वार्ड – 7 निवासी शंभू प्रसाद की पत्नी पूनम देवी (50) के तौर पर हुई है। पुलिस ने इस हादसे की सूचना परिजनों को दी। जिसके वे समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचे और महिला को डिस्चार्ज कराकर बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

परिजनों ने बताया कि पूनम देवी दिल्ली से अपने गांव आ रही थी। इस दौरान समस्तीपुर स्टेशन से ट्रेन पकड़कर सिंधिया घाट विभूतिपुर जाना था। इसको लेकर वह समस्तीपुर जंक्शन पर सारा सामान लेकर नीचे उतर गई। लेकिन गाड़ी का स्टॉपेज 20 मिनट का था। इस बीच वह शौच के लिए ट्रेन में फिर से चढ़ गई।


जिसके बाद गाड़ी खुल गई। गाड़ी खुलते ही वह हड़बड़ी में चलती ट्रेन से नीचे उतरने लगी। लेकिन बैलेंस बिगड़ने से प्लेटफॉर्म और रेलवे ट्रैक के बीच में गिर गई। मौके पर मौजूद रेल पुलिस ने तुरंत उठाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।



