Patori

Samastipur Crime : समस्तीपुर में लापता युवक का शव मिलने के बाद रोड जाम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Crime : समस्तीपुर में लापता युवक का शव मिलने के बाद रोड जाम.

 

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर क्षेत्र में एक युवक की लापता होने के पांच दिन बाद नून नदी में शव मिलने की घटना ने पूरे गांव में शोक और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया। मृतक के परिजन और ग्रामीण प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।

 

मोहिउद्दीननगर के सिवैसिंहपुर गांव के रहने वाले सन्नी कुमार सिंह 27 नवंबर की शाम पड़ोस के गांव में भोज में गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। उनके परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस से की थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिससे समय पर कार्रवाई नहीं हो सकी।

रविवार को नून नदी में जलकुंभी के बीच सन्नी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को शव गांव पहुंचने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। सिवैसिंहपुर चौक के पास सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और पटोरी-मदुदाबाद मार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शन के दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।

ग्रामीणों ने घटना की उच्च स्तरीय जांच, संदिग्धों की शीघ्र गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को सरकारी सहायता की मांग की। थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि अब तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

इस दुखद घटना से गांव का माहौल बेहद गमगीन हो गया है। मृतक की पत्नी खुशबू कुमारी और उनके अबोध पुत्र चिक्कू की स्थिति ने हर किसी का दिल दहला दिया। क्षेत्रीय विधायक राजेश कुमार सिंह और जन सुराज के प्रांतीय नेता राजकपूर सिंह ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और पुलिस को मामले की जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया।