समस्तीपुर जिले के पटोरी थाने में तैनात एक दारोगा का युवती से अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल हो गया है। आरोप है कि दारोगा ने विवाहित युवती को जेल भेजने का डर दिखाकर उसके साथ गंदी हरकतें कीं। अपनी बेटी की उम्र की युवती को अधेड़ दारोगा ने अपने घर बुलाया, फिर उसके साथ सेक्स करने की जिद करने लगा। दारोगा ने उसके साथ गंदी हरकत करना शुरू कर दिया। पीड़िता उसे बार-बार मना करती रही, लेकिन दारोगा तैयार नहीं हुआ। वह उससे जबरदस्ती करता रहा। इस बीच मौका पाकर पीड़ित युवती ने चुपके से मोबाइल फोन में वीडियो बना लिया और दारोगा की गंदी हरकतें कैमरे में कैद हो गईं। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो गया है। हालांकि, हिन्दुस्तान इसकी सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है।
मामला पटोरी थाना से जुड़ा है, जहां एक शादीशुदा युवती पर दो साल पुराना मामला चल रहा है। इसमें एक महिला ने पीड़िता पर उसके परिवार के सदस्यों की अश्लील तस्वीरें मोबाइल पर पोस्ट करने, आभूषण छीनने, पिस्तौल का भय दिखा धमकी देने का आरोप लगाया था। इसी मामले को सुलझाने तथा पीड़िता को जेल भेजने से बचाने के लिए दारोगा ने उसे अपने आवास पर बुलाया।
पीड़ित युवती ने मीडिया को बताया कि वर्तमान में उस मामले का अनुसंधानकर्ता पटोरी थाना में कार्यरत दारोगा मो बलाल खां है। दारोगा ने फोन कर पहले यह कहकर आश्वासन दिया कि वह उसकी बेटी के समान है। फिर मदद करने के बहाने उसे मिलने बुलाया। साथ ही जेल भेजने की धमकी देकर उसे अकेले ही अपने निजी आवास पर आने को कहा।
इनपुट : livehindustan.com