श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से 3 जोड़ी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे की ओर से पटना-आसनसोल, सियालदह-बनारस एवं गोरखपुर-देवघर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
साथ ही मेला अवधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर कुछ ट्रेनों को छोड़कर कई ट्रेनों के ठहराव अवधि बढ़ा दी गई है। यहां पर अधिकांश ट्रेनों का ठहराव मेला अवधि के लिए कम से कम पांच मिनट ठहराव होगा। इसके अलावा, एक जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट ठहराव प्रदान किया जा रहा है।
आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
रेलवे की ओर से आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी। इस ट्रेन को पटना एवं आसनसोल के बीच चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन का परिचालन 22 जुलाई से 20 अगस्त तक किया जाएगा। वहीं, आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में तीन दिन किया जाएगा। यह ट्रेन 23 जुलाई से 18 अगस्त तक चलाई जाएगी।
सियालदह-बनारस श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
सियालदह-बनारस श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 27 जुलाई से 17 अगस्त तक चलाई जाएगी। ट्रेन जसीडीह-पटना-डीडीयू के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को सियालदह से 23.55 बजे खुलेगी, जो अगले दिन 4.58 बजे जसीडीह, 10.30 बजे पटना होते हुए बनारस पहुंचेगी।
गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, शाहपुर, पटोरी, बरौनी, मुंगेर, सुल्तानगंज एवं भागलपुर के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन 20 जुलाई से 20 अगस्त तक चलाई जाएगी।ट्रेन प्रतिदिन गोरखपुर से 20.00 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 13.15 बजे देवघर पहुंचेगी।
सुल्तानगंज स्टेशन पर एक जोड़ी ट्रेनों का ठहराव
रेलवे ने श्रावणी मेला के मद्देनजर रेलवे ने मेला अवधि के लिए एक जोड़ी ट्रेनों का ठहराव दिया गया है। यहां पर मेला अवधि के दौरान महत्वपूर्ण ट्रेनों का दो मिनट ठहराव दिया गया है। रेलवे ने गया-कामाख्या एक्सप्रेस का यहां पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है। कामाख्या-गया एक्सप्रेस ट्रेन का भी यहां पर ठहराव देने का निर्णय लिया गया है।
जसीडीह स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव में वृद्धि
मेला अवधि के दौरान कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, गरीब रथ एवं हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर, जसीडीह स्टेशन पर पांच मिनट से कम समय तक रुकने वाली सभी मेल, एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव समय कम से कम पांच मिनट कर दिया गया है।
Bihar News : बिहार चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से घोषणाओं का…
Viral Video : बिहार के मुजफ्फरपुर में ग्रामीणों ने एक प्रेमी जोड़े को तालिबानी सजा…
Bihar Train Cancelled : रेलवे ने बिहार-यूपी से गुजरने वाली दो ट्रेनों को कैंसिल कर…
CM Nitish Pragati Yatra : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानि 23 दिसंबर से 'प्रगति यात्रा'…
Christmas Day 2024 Wishes : क्रिसमस प्यार, दिल से उपहारों के आदान-प्रदान और एकजुटता की…
समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी से मदुदाबाद तक की सड़क का चौड़ीकरण एक बहुप्रतीक्षित परियोजना…