Bihar News : बिहार चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से घोषणाओं का दौर शुरू हो गया है। तेजस्वी यादव के बाद अब एनडीए की सहयोगी जीतन राम मांझी की हम की बैठक में कई बड़े ऐलान किए गए। जिसमें 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता, 200 यूनिट मुफ्त बिजली समेत 9 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
बता दें कि इससे पहले महागठबंधन का नेतृत्व कर रही लालू यादव की पार्टी राजद की ओर से तेजस्वी यादव ने घोषणा की थी कि अगर उनकी सरकार बनती है तो माई बहन मान योजना के तहत गरीब महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 1500 रुपये वृद्धावस्था पेंशन देने का ऐलान किया।
सोमवार को HAM (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नई दिल्ली में हुई। जिसमें 9 प्रस्ताव पास किए गए। जिसमें बिहार में सभी तरह की पेंशन बढ़ाकर कम से कम 2000 रुपये की जाए। बिहार में किसानों को घरेलू इस्तेमाल के लिए 200 यूनिट और पांच एकड़ तक सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिले, बेरोजगारी भत्ता बढ़ाकर 5 हजार किया जाए, बिहार में ‘माता सबरी सम्मान योजना’ लाकर सभी वर्ग की बेटियों को लाभ दिया जाए।
इसके अलावा मध्यम वर्ग के लिए सस्ती स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लाई जाए, दिल्ली की सड़कों के नाम बदले जाएं, उनका नाम आजादी के शहीदों और महापुरुषों के नाम पर रखा जाए। साथ ही दीक्षा भूमि नागपुर में बाबा साहेब की विशाल प्रतिमा लगाई जाए, बाबा साहेब की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की तर्ज पर हो। हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी मौजूद रहे, जबकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन भी बैठक में शामिल हुए। इस अवसर पर सभी नेताओं ने बिहार चुनाव में पार्टी को मजबूत करने की शपथ ली। जीतन मांझी के नेतृत्व में पारित प्रस्तावों का समर्थन किया।
X पर पोस्ट जारी करते हुए जीतन मांझी ने लिखा कि आज नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) की कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन जी, बाराचट्टी, गया से विधायक श्रीमती ज्योति देवी जी, पूर्व मंत्री बिहार सरकार, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और टिकारी विधानसभा (बिहार) से विधायक डॉ. अनिल कुमार जी और पार्टी के कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
इस खास अवसर पर 2024 में पार्टी द्वारा किए जाने वाले उल्लेखनीय कार्यों पर चर्चा की गई, साथ ही आने वाले वर्ष 2025 में पार्टी की पहुंच को और व्यापक कैसे बनाया जा सकता है, इस पर भी चर्चा की गई।
Samastipur News : समस्तीपुर में जमीनी विवाद में गोलीबारी की घटना सामने आई। घटना जिले…
समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली…
Samastipur Crime : समस्तीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से सोने की चेन…
बिहार में पहली बार 14 पुराने पेड़ विरासत वृक्ष घोषित होंगे। ये वृक्ष 70 से…
Ritlal Yadav Surrender: बिहार से बड़ी खबर आ रही है। राष्ट्रीय जनता के विधायक रीतलाल…
Amrit Bharat Train : बिहार के कोसी क्षेत्र के यात्रियों को अमृत भारत ट्रेन की…