Samastipur Rail News : केंद्र सरकार ने परिचालन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मंगलवार 29 जुलाई को पूर्व मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल खंड को समस्तीपुर मंडल को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत रेलवे ने मंगलवार, 29 जुलाई को निर्णय लेते हुए रामदयालु के पास 50 किलोमीटर लंबे रेल खंड को समस्तीपुर रेल मंडल को हस्तांतरित कर दिया।

रेलवे के इस निर्णय के साथ ही सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर जंक्शन समेत 10 रेलवे स्टेशन अब समस्तीपुर रेल मंडल में शामिल हो गए हैं। यह नई व्यवस्था 1 सितंबर से प्रभावी होगी। जिसके बाद मुजफ्फरपुर समस्तीपुर रेल खंड का संपूर्ण नियंत्रण समस्तीपुर रेल मंडल के पास होगा। अभी यह रेल खंड सोनपुर रेल मंडल में है।

आपको बता दें कि रेल मंत्री ने कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन को समस्तीपुर रेल मंडल में घोषित करने का निर्णय लिया था। इसके बाद अब यह निर्णय लागू होगा। रेलवे ने इसके लिए 28 जुलाई को राजपत्र भी प्रकाशित कर दिया है। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर सोनपुर और समस्तीपुर मंडलों के बीच नई अधिकारिता सीमा मुजफ्फरपुर-रामदयालु नगर स्टेशनों के बीच किलोमीटर 50 पर होगी।


इस आदेश के बाद, मुजफ्फरपुर, नारायणपुर अनंत, सिलौत, सिहो, ढोली, दुबहा, विष्णुपुर बथुआ हॉल्ट, खुदीराम बोस पूसा और कर्पूरीग्राम स्टेशन सोनपुर मंडल से समस्तीपुर मंडल में स्थानांतरित हो जाएँगे। इसके बाद, सोनपुर और समस्तीपुर मंडलों के बीच मौजूदा अधिकारिता सीमाएँ मुजफ्फरपुर-कपरपुरा स्टेशनों पर किलोमीटर 92.800, मुजफ्फरपुर-जुब्बा सहनी स्टेशनों पर किलोमीटर 0.744 और समस्तीपुर-कर्पूरीग्राम स्टेशनों पर किलोमीटर 36.820 पर समाप्त मानी जाएँगी। क्योंकि यह सीमा केवल समस्तीपुर मंडल के अधिकार क्षेत्र में आएगी।



