Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर के ऑटो चालक ने फरीदाबाद में दो बच्चों संग खाया जहर, तीनों की मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर के ऑटो चालक ने फरीदाबाद में दो बच्चों संग खाया जहर, तीनों की मौत.

 

समस्तीपुर के रहने वाले एक ऑटोचालक ने पत्नी से अलगाव के बाद अवसाद में आकर फरीदाबाद में अपने दो मासूम बच्चों के साथ जहर खाकर जान दे दी। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

 

मृतक की पहचान कल्याणपुर, समस्तीपुर निवासी 34 वर्षीय मोहम्मद निजाम के रूप में हुई है। उसके साथ उसके 12 वर्षीय बेटा दिलशाद और 11 साल की बेटी शायमा की भी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद निजाम परिवार समेत फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र स्थित रोशन नगर में किराए पर रहता था और दिल्ली में ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था।

परिजनों के अनुसार करीब 12 साल पहले उसकी शादी गांव की ही खुशी नामक महिला से हुई थी। लेकिन निजाम को शराब की लत थी। इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होते थे। आखिरकार तीन महीने पहले पत्नी दो बच्चों को लेकर मायके चली गई।

कुछ दिन बाद निजाम बच्चों को किसी तरह से मना कर फरीदाबाद ले आया, लेकिन पत्नी साथ नहीं आई। तभी से वह गहरे अवसाद में रहने लगा था। पुलिस जांच में पता चला है कि मंगलवार की रात उसने दोनों बच्चों को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया।

सुबह जब पड़ोसियों ने कमरे से कोई हलचल नहीं देखी तो शक हुआ। दरवाजा तोड़ा गया तो तीनों बेसुध हालत में मिले। तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

मोहम्मद निजाम के बहनोई अरफोज ने बताया कि परिवार ने कई बार निजाम को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन शराब की आदत और पत्नी से अनबन ने उसकी जिंदगी को बर्बाद कर दिया।