Samastipur News : समस्तीपुर में उद्योग विभाग के तत्वाधान में जिला उद्योग केन्द्र, समस्तीपुर के द्वारा मंगलवार को गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, रारायरंजन रामस्तीपुर के सभागार कक्ष में “बिहार आइडिया फेस्टिवल (Bihar Idea Feastival) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा और जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विवेक कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

इस मौके डीएम रोशन कुशवाहा ने छात्रों को नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और वर्तमान समय में उद्यमिता की बढ़ती प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए – नए आईडियाज को पोर्टल के माध्यम से रजिस्टर कराना जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में स्टार्ट-अप स्थापित किया जा सके। यह युवाओं के लिए एक बेहतर अवसर है ताकि वे खुद अपना उद्यम स्थापित कर सकें और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मुहैया करा सकें।

वहीं जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे व्यावसायिक और स्टार्टअप आइडिया को पहचान और समर्थन देना है, जो नवाचार की दिशा में संभावनाएं प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किसी भी कॉलेज में अध्ययनरत होना अनिवार्य नहीं है, बल्कि बिहार का कोई भी युवा, जिसकी सोच नवाचार की दिशा में है, संबंधित विभाग द्वारा जारी किए गए। लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर अपना आइडिया भेज सकता है। इसके लिए विभाग द्वारा एक बारकोड भी जारी किया गया है।


महाप्रबंधक ने बताया कि इस फेस्टीवल का शुरूआती आयोजन जिला स्तर पर फिर प्रमंडल स्तर पर इसके बाद राज्य स्तरीय आयोजन किया जायेगा। इस में चयनित लोगों को बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी अन्तर्गत उद्योग विभाग द्वारा Seed Funding के रूप में दस लाख रूपया दस सालों के लिए बिना ब्याज के मुहैया कराया जायेगा। इनके शुरूआती आईडिया के विकास में सहयोग के लिए जिला में दो स्टार्ट-अप सेल गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, सरायरंजन, समस्तीपुर एवं डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्दीय कृषि विश्वविद्यालय पुसा में कार्यरत है। हर सम्भव सहायता एवं सुविधा मुहैया कराई जाती है।

इस कार्यक्रम में जिले भर से आए करीब 400 युवाओं ने भाग लिया और इस दौरान विभिन्न कारोबार को लेकर अलग-अलग आइडिया पेश किया। इन युवाओं की ओर से दिए गए आइडिया के सिलेक्शन पर उन्हें कारोबार करने के लिए सरकार 10 लाख रुपए का इंटरेस्ट फ्री लोन देगी। इस लोन पर अगले 10 साल तक इंटरेस्ट माफ होगी।

इस मौके पर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा और जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विवेक कुमार शर्मा सहित उप विकास आयुक्त शुश्री शैलजा, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, सरायरंजन के प्रचार्य आर० एम० तुगनायक, उप समाहर्त्ता श्री रजनीश, एडीएमओ सुश्री अनुष्का, स्टार्ट-अप सेल के कॉर्डिनेटर श्री तन्मय कुमार एवं श्री श्रावन्ती, (डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्दीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा ) के साथ बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में जीविका दीदीयाँ, जन शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राएँ तथा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र – छात्राएँ सहित लगभग 500 से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थित हुए।

