समस्तीपुर : कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के विरोध में जिले के सभी एलोपैथिक चिकित्सक हड़ताल पर रहे. देशव्यापी हड़ताल का आह्वान आइएमए के द्वारा किया गया था. इसके तहत शनिवार को 24 घंटे के लिये सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पतालों तक के डॉक्टर हड़ताल पर रहे. डॉक्टरों के हड़ताल के कारण मरीजों को बहुत अधिक परेशानी हुई.
रोसड़ा : कई मेडिकल एसोसिएशन ने अलग-अलग विरोध प्रदर्शन किया.आईएमए एवं आईडीए के सदस्यों ने डॉ. सतीश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए अनुमंडलीय अस्पताल परिसर से मौन जुलूस निकाला.डॉक्टरों ने हाथ में बैनर लिए पैदल मार्च करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे.जहां मेडिकल से जुड़े डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा प्रदान करने एवं मृतक महिला डॉक्टर को उचित न्याय देने की मांग से संबंधित ज्ञापन एसडीओ को सौंपा.डॉक्टर के हड़ताल पर रहने के कारण शनिवार को अस्पताल के ओपीडी बंद रहे.जिसके कारण मरीजों को परेशानी हुई.
मौके पर पूर्व अस्पताल उपाधीक्षक डॉ डी के निर्मल,डॉ एमके लखोटिया,डॉ रमेश प्रसाद,डॉ कुमार अमित,डॉ शीलवंत सिंह,डॉ राकेश रौशन,डॉ जय नंदन प्रसाद, डॉ कमलेश कुमार,डॉ संजय पंजियार,डॉ अनुराग कुमार, डॉ नीतिश कुमार,डॉ विकास कुमार,डॉ शाहनवाज आलम,डॉ आलोक कुमार आदि थे.