Bihar Crime News : राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ स्थित जीवा ज्वेलरी शॉप से ग्राहक बनकर आए आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े 50 लाख रुपये के सोने के जेवरात और 27 हजार रुपये नकद लूट लिए। दुकान के मैनेजर ने बताया कि करीब 11:45 बजे छह अपराधी ग्राहक बनकर घुसे और अचानक पिस्तौल दिखाकर लूटपाट शुरू कर दी।
ज्वेलरी शोरूम के मालिक निखिल ने बताया कि अपराधियों ने दुकान में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों को धमकाया और 50 लाख रुपये के जेवरात और 27 हजार रुपये नकद लूटकर मौके से फरार हो गए। सभी अपराधी चेहरे पर नकाब पहने हुए थे और बाइक पर सवार होकर भाग गए।
ज्वेलरी शोरूम में 50 लाख रुपये की लूट: घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी पश्चिमी, एएसपी भानु प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। दुकान के मालिक निखिल ने भी पुलिस को बताया कि करीब 40-50 लाख रुपये के जेवरात और 27 हजार रुपये नकद लूटे गए हैं। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है।
पटना में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं:
इस घटना से साफ है कि राजधानी पटना में अपराधियों का हौसला दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन हत्या, लूट और अन्य आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, जिससे शहरवासियों में भय और असुरक्षा का माहौल बनता जा रहा है।
समस्तीपुर के गोला रोड चौक स्थित रेजोनेंस कोचिंग में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर…
समस्तीपुर के काशीपुर स्थित मेरियन क्रॉस स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा…
समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित अरोमा कोचिंग क्लासेस में सोमवार, 3 फरवरी को सरस्वती…
Bihar News : पटना में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के इकलौते…
BPSC Chairman: सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है। बिहार सरकार को…
Bihar News : बिहार के लोगों को जल्द ही एक और फोरलेन की सौगात मिलने…