Bihar News : बिहार के लोगों को जल्द ही एक और फोरलेन की सौगात मिलने वाली है। दरअसल, बख्तियारपुर से मोकामा के बीच 44 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क मार्च से लोगों के लिए खोल दी जाएगी। अगले महीने से इस फोरलेन पर वाहन दौड़ने लगेंगे। फिलहाल पटना से बख्तियारपुर तक 50 किलोमीटर फोरलेन सड़क पिछले 10 सालों से चालू है। इसके साथ ही बाढ़ से मोकामा के बीच भी फोरलेन सड़क बनकर तैयार है। इस पर पिछले एक साल से वाहन चल रहे हैं।
अब यह सड़क मोकामा होते हुए गंगा नदी पर बन रहे राजेंद्र पुल और सिमरिया पुल से सीधे जुड़ जाएगी। इससे उत्तर बिहार में आना-जाना आसान हो जाएगा। इस सड़क के बन जाने से यात्रियों को कम से कम एक घंटे का समय बचेगा। अभी बख्तियारपुर से मोकामा जाने के लिए पुरानी सड़क का इस्तेमाल होता है, जिसमें डेढ़ घंटे का समय लगता है, अब यह दूरी महज आधे घंटे में तय की जा सकेगी। फरवरी 2016 में सड़क का निर्माण शुरू हुआ था।
इस फोर लेन सड़क के बन जाने से बख्तियारपुर से मोकामा, बेगूसराय, समस्तीपुर, लखीसराय और पूर्वी व पूर्वोत्तर बिहार जाने वाले लाखों लोगों को राहत मिलेगी। फिलहाल, आधिकारिक तौर पर लोग पटना से बख्तियारपुर के बीच ही फोर लेन का इस्तेमाल करते हैं। बता दें, बाढ़ से मोकामा के बीच फोर लेन पर लोग मुफ्त में सफर कर सकते हैं।
वहीं, मार्च 2025 में जब बख्तियारपुर से बाढ़ के बीच के हिस्से का निर्माण कार्य पूरी तरह से पूरा हो जाएगा, तब पंडारक में टोल लगाया जाएगा। बख्तियारपुर से मोकामा जाने के लिए करनौती गांव के पास रेलवे लाइन पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। अगले महीने तक एक लेन का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद दूसरी लेन का निर्माण शुरू होगा।
समस्तीपुर के गोला रोड चौक स्थित रेजोनेंस कोचिंग में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर…
समस्तीपुर के काशीपुर स्थित मेरियन क्रॉस स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा…
समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित अरोमा कोचिंग क्लासेस में सोमवार, 3 फरवरी को सरस्वती…
Bihar News : पटना में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के इकलौते…
BPSC Chairman: सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है। बिहार सरकार को…
Bihar News : बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के 17 वर्षीय…